पाठ का संक्षिप्त परिचय देना है प्रस्तावना कौशल है ।प्रस्तावना ऐसी होनी चाहिए जो छात्रों में उस पाठ के प्रति रुचि उत्पन्न कर सकें ।प्रस्तावना कौशल बहुत कुछ शिक्षक की कल्पना शक्ति तथा अनुभव पर निर्भर करता है। नया पाठ प्रारंभ करते समय उससे संबंधित पूर्ण ज्ञान छात्रों को होना चाहिए। ज्ञात से अज्ञात की ओर अग्रसर करने का प्रयास करना चाहिए ।शिक्षक को कुछ सरल प्रश्न पूछते हुए विषय के प्रति छात्रों की रुचि जगाने चाहिए। अध्यापक उद्देश्य कथन करके यह भी बताता है कि मूल विषय वस्तु क्या है। और छात्रों को आज के पाठ से क्या जानकारी प्राप्त होगी।
thanks for comment