एक शिक्षक का शिक्षण कौशल इस बात से भी आंका जाता है कि पाठ्यवस्तु से संबंधित किस प्रकार के प्रश्न उसने अपने छात्रों से पूछे हैं प्रश्न सहज प्रवाह पूर्ण होने चाहिए तथा उनका क्रम इस प्रकार का होना चाहिए जिससे छात्रों को उत्तर देने में सुविधा हो प्रश्न सहज सरल भाषा में पूछे गए हो उनमें अस्पष्टता हो तथा उनका उत्तर एक ही हो यह ध्यान शिक्षक को प्रश्न पूछते समय रखना चाहिए अनुभवी शिक्षक में प्रश्न सागिता कौशल का विकास धीरे-धीरे होता है
thanks for comment