बौद्ध धर्म बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध थे इनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था महात्मा बुद्ध का जीवन परिचय जन्म 563 ईसा पूर्व जन्म स्थान लुंबिनी
कपिलवस्तु पिता का नाम शुद्धोधन जो सांसों के राज्य कपिलवस्तु के शासक थे माता का नाम श्रीमती महामाया देवी बचपन का नाम सिद्धार्थ इनका लालन पालन गौतमी प्रजापति मौसी ने किया था इनका विवाह 16 वर्ष की उम्र में पत्नी यशोधरा कोलिए गणराज्य की राजकुमारी से हुआ था उनके पुत्र का नाम राहुल संबंधित महत्वपूर्ण घटनाएं गृह त्याग वर्ष की आयु में हीरो ने अपने गृह त्याग दिया था उस समय की आयु 29 वर्ष के थे इसे बौद्ध धर्म में महाभिनिष्क्रमण कहा जाता है ज्ञान प्राप्त 35 वर्ष की आयु में वैशाख पूर्णिमा के दिन उनको ज्ञान की प्राप्ति हुई थी बिहार के बोधगया नामक का स्थान पर घटना संबोधी के नाम से प्रचलित हुई जांगिड़ को ज्ञान की प्राप्ति हुई उस वृक्ष को बोधि वृक्ष कहा जाता है और पीपल का वृक्ष प्रथम उपदेश सारनाथ के ऋषि पत्तन नामक स्थान पर दिया इस घटना को धर्म चक्र प्रवर्तन कहां गया उनकी मृत्यु काल 483 ईसा पूर्व वैशाख पूर्णिमा को स्थान कुशीनगर में इस घटना को महापरिनिर्वाण कहा जाता है बुध के त्रिरत्न बुद्ध संघ एवं धर्म को कहा जाता है बुध ग्रंथ में त्रिपिटक पाली भाषा मैं लिखी गई है सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ।
thanks for comment