संत कबीर नगर जनपद के स्काउट गाइड के तरफ से आज जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद में निवास कर रहे गरीब तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों में उनके जरूरत का सामान वितरित किया गया इसकी जानकारी विजन क्लासेस के प्रबंधक श्री प्रवेश कुमार बरुण ने दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 14 अप्रैल 2020 तक के लिए पूरे देश कोलाक डाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में तमाम गरीब परिवारों मजदूरों को उनकी जरूरत के सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे जिसके लिए आज स्काउट गाइड संत कबीर नगर के तरफ से एक जागरूकता अभियान चलाया गया ।
और लोगों को जागरूक किया गया कि अपने घरों से बाहर तभी निकले जब उनकी बहुत ज्यादा आवश्यकता है हो अन्यथा की दृष्टि में घरों से बाहर ना निकले और थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथों को साबुन से धुलते रहें।
तथा लोगों से उचित दूरी बना कर रहे किसी से हाथ ना मिलाएं ना किसी को छूएं। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि हम लोगों ने जागरूकता करने के साथ गरीब असहाय तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को उनकी आवश्यकताओं की वस्तुएं जैसे आटा चावल दाल सब्जी चीनी आदि वस्तुएं जो अति आवश्यक हैं उनका भी वितरण किया गया। और लोगों को बताया गया कि लाक डाउन का पालन करें। क्योंकि इस बीमारी का कोई इलाज अभी तक नहीं है ऐसी स्थिति में हमें एक दूसरे से दूरी बनाकर रहना ही उचित होगा।
जिसका नेतृत्व जिला स्काउट /गाइड *सचिव श्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव* स्काउटर प्रतिनिधि *योगेंद्र सिंह स्काउटर कन्हैयालाल जौनपुरिया*
*प्रबंधक विजन क्लासेज &VICT (राज्यपाल पुरस्कार) प्राप्त प्रवेश कुमार वरुण* आदि द्वारा किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में निम्न लोग भी सम्मिलित रहे।
हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के स्काउट आलोक सिंह पंकज कुमार आकाश चौधरी अमित कुमार अभय चौधरी देवेंद्र कुमार स्काउट ने सहयोग प्रदान किया जागरूकता अभियान का शुभारंभ स्टेशन रोड से होकर के बाईपास तक चला और छोटी-छोटी झुग्गी झोपड़ियों में राशन का वितरण किया गया जिला सचिव के निर्देशानुसार यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
By-प्रबंधक विजन क्लासेज &VICT (राज्यपाल पुरस्कार) प्राप्त प्रवेश कुमार वरुण*
According to the Scout Guide of Sant Kabir Nagar District, Shri Pravesh Kumar Barun, Manager of Vision Classes, was informed about the need of the poor and slum dwellers residing in Khalilabad, Sant Kabir Nagar, today. He said that in order to deal with the terrible epidemic like Corona, the entire nation has been down by 14 April 2020 by Hon'ble Prime Minister. In such a situation, many poor families were not able to provide the laborers with the items they needed, for which today an awareness campaign was organized by the scout guide Sant Kabir Nagar and people were made aware that they left their homes only when their lot You need more, otherwise do not come out of the house and keep washing your hands with soap every once in a while.
And do not touch anyone or touch anyone who is making proper distance from people. Along with this, he told that along with creating awareness, the poor helpless and slum dwellers, items of their needs like flour, rice, dal, vegetable sugar, etc., which were very important, were also distributed. And people were told to follow the lock down. Because there is no cure for this disease yet, in such a situation, it is advisable to stay away from each other.
Which is headed by District Scout / Guide * Secretary Mr. Ravi Prakash Srivastava * Scooter Representative * Yogendra Singh Scouter Kanhaiyalal Jaunpuria *
* Entry received by Manager Vision Classes & VICT (Governor's Award) was done by Kumar Varun * etc. The following people were also involved in this awareness program.
Scouts of Hiralal Ramnivas Inter College Alok Singh Pankaj Kumar Aakash Chaudhary Amit Kumar Abhay Chaudhary Devendra Kumar Scout assisted The awareness campaign started from the station road to the bypass and small rations were distributed in the slums. According to the instructions, this work will continue.
By-Manager Vision Classes & VICT (Governor Award) Received Pravesh Kumar Varun *
thanks for comment