• प्रश्न- हाल ही में किस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक शिखर सम्मेलन “RAISE 2020” का उद्घाटन किया ?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• प्रश्न- इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने हाल ही में किस भारतीय उद्योगपति को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
उत्तर- रतन टाटा
• प्रश्न- भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर किस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं ?
उत्तर- नेपाल
•प्रश्न-रिलायंस लाइफ साइंसेज ने ऐसी RT-PCR किट विकसित की है, जो करीब कितने घंटे में कोविड-19 की जांच का परिणाम दे देती है-
उत्तर-दो घंटे
• प्रश्न- विश्व आवास दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर- अक्टूबर के पहले सोमवार
• प्रश्न- किन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ?
उत्तर - हार्वी जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस
• प्रश्न- भारत और किस देश ने विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने हेतु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत मांगी है ?
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका
• प्रश्न- हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 20वीं जीत दर्ज की है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
• प्रश्न- फोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
उत्तर- रवि संथानम
• प्रश्न- हाल ही में भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर-स्वर्ण पदक
Question: Recently, who inaugurated the global summit "RAISE 2020" on Artificial Intelligence?
Answer - Prime Minister Narendra Modi
• Question- Which Indian industrialist has recently been awarded the IACC Lifetime Achievement and Global Excellence Award by the Indo-American Chamber of Commerce (IACC)?
Answer: Ratan Tata
• Question- Which country was gifted 41 ambulances and six school buses on Gandhi Jayanti by the Government of India?
Answer: Nepal
• Question- Reliance Life Sciences has developed such an RT-PCR kit, which gives the result of testing of Kovid-19 in approximately how many hours-
Answer - Two hours
Question- On what day is World Housing Day celebrated?
Answer: First Monday of October
• Question- Which three scientists have been selected for the Nobel Prize for contribution in the medical field of the year 2020?
Answer - Harvey J. Alter, Michael Houghton and Charles M. Rice
• Question- India and which country has sought relief from the World Trade Organization (WTO) in rules to make it easier to produce Kovid-19 medicines in developing countries?
North- South Africa
• Question- Recently, which country's women's cricket team has registered its 20th consecutive win in ODI cricket?
Answer: Australia
• Question- Who has got the first position in the list of Forbes most effective Chief Marketing Officer (CMO)?
Answer: Ravi Santhanam
Question- Recently, Indian shooter Yashaswini Singh has won which medal in fifth international online shooting?
Answer - Gold medal
thanks for comment