न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय खलीलाबाद सन्त कबी नगर
शिव आदि बनाम सरकार
---------------------------------------------------
््धारा 198 ( 4 ) उ ० प्र ० रा ० अधि ० ग्राम - घटरम्हा तप्पा - दखिन हवेली परगना मगहर पूरब तहसील खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर
उपरोक्त वाद में निवेदन है कि गाटा सं0-3539 में प्रार्थी बहुत पुराने समय से बाप दादो के समय से उक्त भूमि पर कब्जा धारक है इस निमित्त प्रार्थी का कब्जा बना रहना न्यायोचित है तथा पट्टा जो हुआ है वह अवैध है ऐसी स्थिति में प्रार्थी के कब्जे के आधार पर प्रार्थी को कब्जा दिलाया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है । अतः प्रार्थना है कि प्रार्थी को पुराने समय से कब्जे के आधार पर उक्त भूमि को प्रार्थी के नाम कब्जे पर बने रहने देने की कृपा करें ।
प्रार्थी 1- शिव पुत्र राम मिल 2- रामनि पुत्र राम ग्राम - घटरम्हा तप्पा - दखिन हवेली परगना - मगहर पूरब तहसील - खलीलाबाद जनपद - सन्त कबीर नगर दिनांक -23.06.2023
न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय खलीलाबाद सन्त कबी नगर शिवचरन आदि धारा 198 ( 4 ) उ ० प्र ० रा ० अधि ० ग्राम - घटरम्हा तप्पा - दखिन हवेली बनाम सरकार परगना मगहर पूरब तहसील - खलीलाबाद जनपद - सन्त कबीर नगर
शपथ पत्र मिनजानिब शिवचरन
1 . मै बहलफ बयान करता व कसम खाता हूँ कि मेरा नाम शिव पुत्र राम ग्राम घटरम्हा , तप्पा - दखिन हवेली , परगना - मगहर पूरब , तहसील - खलीलाबाद , जनपद - सन्त कबीर नगर का निवासी हूँ ।
2. मै बहलफ बयान करता व कसम खाता हूँ कि गाटा सं0-3539 में शपथी बहुत पुराने समय से बाप दादो के समय से उक्त भूमि पर कब्जा धारक है इस निमित्त शपथी का कब्जा बना रहना न्यायोचित है तथा पट्टा जो हुआ है वह अवैध है ऐसी स्थिति में शपथी के कब्जे के आधार पर शपथी को कब्जा दिलाया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है ।
3. मै बहलफ बयान करता व कसम खाता हूँ कि उपरोक्त शपथ पत्र का पैरा 1 व 2 के कथन मेरे व्यक्तिगत ज्ञान व विश्वास से सही व सत्य है इसमें कोई बात छिपायी नही गयी है । ईश्वर मेरी मदद करें ।
शपथी
शिव
दिनांक -23.06.2023
thanks for comment