दिनांक 06/06/2025 को *महाबोधि चैरिटेबल ट्रस्ट* ने एक अनूठा कार्य की शुरुआत किया। इसके टीम के सदस्यो ने आपसी सहयोग से एक गरीब परिवार की बेटी अनीता पुत्री रघुराई ग्राम छितौनी जिला बस्ती निवासी की शादी 6 जून को देवरिया मन्दिर पर हुई जिसके शादी में ट्रस्ट द्वारा अनेकों सामान देकर गरीब बच्ची की शादी कराई गई । और आगे बढ कर परिवार का साहस बढाया । इस शादी मे उपस्थित बधु और वर पक्ष के लोगो ने कहा बहुत ही सराहनीय कदम ट्रस्ट द्वारा उठाया गया।
महाबोधि चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक और सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रति दिन इस ट्रस्ट से लोग जुड रहे हैं। और महाबोधिचैरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य है गरीब आसहाय परिवार की मदद करना ।
उक्त शुभ अवसर पर महाबोधि चैरिटेबल ट्रस्टके मुख्य ट्रस्टी शैलेन्द्र कुमार संरक्षक गोविन्द कुमार उपाध्यक्ष सतवंत राव, अजय गौतम, महासचिव रवि प्रकाश, कोषाध्यक्ष मोनू गौतम,सचिव मंगल सिंह राव, जय किशन व धर्मेन्द्र कुमार संग्राम सिंह, डा० कैलाश, दिनेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार , धर्मेन्द्र कुमार, किशोर कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
thanks for comment