ग्रीष्म ऋतु में बरती जाने वाली सावधानियां-
गर्मी के मौसम के बारे में आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे कि इस मौसम में तापमान 35 डिग्री से ऊपर चला जाता है और ताल पोखरे नदी आज सूखने लगते हैं मई का महीना आते आते बहुत सारे तालाबों से पानी सूख जाता है। ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य और अपने परिवेश को लेकर के सतर्क रहना चाहिए।
सबसे पहले नंबर पर हमको सावधानियां बरतनी चाहिए कि जब भी हम घरों से बाहर निकले अपने बदन को ढक कर रखें ताकि आपको धूप ना लगे इसके साथ साथ समय-समय पर पानी पीते रहें ताकि आपका गला ना सूखे । और आपके शरीर में पानी की कमी ना हो।
सबसे जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए कि यदि आपके घर में चूल्हे पर खाना लकड़ी कंडी या खरपतवार जलाकर बन रहा है। तो जहां पर चूल्हा है भोजन बनाते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखा जाए की एक बाल्टी पानी भरकर हमेशा चूल्हे के पास रखा जाए। ताकि मुश्किल की घड़ी में उस पानी का प्रयोग किया जा सके क्योंकि इस मौसम में अग्निकांड अक्सर चूल्हे से ही होते हैं तो हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए भोजन बनाते समय पानी को जरूर देखें ताकि आग लगने पर उसका प्रयोग किया जा सके।
दूसरी जरूरी बात यह है कि अगर आप बीड़ी सिगरेट पीते हैं तो उसको पीने के बाद अच्छी तरह से बुझा कर ही फेंके जिससे आग ना लग सके अगर इस तरह से अब सावधानी बरतें तो अग्निकांड को कम से कम किया जा सकता है।
thanks for comment