• प्रश्न- हाल ही में आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज कौन बने हैं?
उत्तर- रोहित शर्मा
• प्रश्न- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में किस सुरंग का उद्घाटन किए हैं ?
उत्तर- अटल सुरंग
• प्रश्न-- नासा ने भारतीय मूल की किस दिवंगत अंतरिक्ष यात्री के नाम पर एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है ?
उत्तर- कल्पना चावला
प्रशन-अमेरिका ने किस देश के व्यक्तियों के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है ?
उत्तर- सीरिया
• प्रश्न-- इसरो साल 2025 में किस ग्रह पर अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना बना रहा है
उत्तर- शुक्र ग्रह
• प्रश्न- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुशल COVID-19 प्रबंधन के लिए किस भारतीय राज्य सरकार की प्रशंसा की है
उत्तर- ओडिशा
• प्रश्न- भारत ने औषधियों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल सेफ्ट्रिजोन सोडियम स्टेराइल की किस देश से कथित डंपिंग की जांच शुरू की है
उत्तर- चीन
• प्रश्न- विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) किस दिन मनाया जाता है
उत्तर-05 अक्टूबर
• प्रश्न- आईपीएल में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर जो सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं
उत्तर- महेंद्र सिंह धोनी
• प्रश्न स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर- गुजरात
Question: Who has become the third batsman to complete 5000 runs in IPL recently?
Answer- Rohit Sharma
• Question- Which tunnel has been inaugurated by Prime Minister Narendra Modi in Rohtang, Himachal Pradesh recently?
Answer: Atal Tunnel
• Question- - NASA has launched a commercial spacecraft named after which late astronaut of Indian origin?
Answer: Kalpana Chawla
Question-America has announced new sanctions against individuals of which country?
Answer: Syria
Question- On which planet ISRO plans to launch space mission in the year 2025
Answer: Venus
• Question- Which Indian state government has praised the World Health Organization (WHO) for efficient COVID-19 management
Answer: Odisha
• Question- India has launched an investigation into the alleged dumping of Ceftrizone Sodium Sterile, a raw material used in medicine
Answer: China
Question- World Teachers Day is celebrated on which day?
Answer - 05 October
• Question- In IPL, leaving behind Suresh Raina who became the first player to play 194 matches at most.
Answer- Mahendra Singh Dhoni
• Question: Which state has got first place in Swachh Bharat Award 2020
Answer: Gujarat
thanks for comment