सामान्यज्ञान सितम्बर
• भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी ने सॉवरेन बांड के जरिये कितने रूपए की राशि जुटाई है
उत्तर-8500 करोड़ रुपये
• वह खिलाड़ी जिसने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीत लिया है
उत्तर- सिमोना हालेप
• दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया
उत्तर- अंग रीता शेरपा
• विश्व अल्जाइमर दिवस किस दिन मनाया जाता है
उत्तर-21 सितंबर
• भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार किन दो महिला अफसरों को युद्धपोत पर तैनात किया जायेगा-
उत्तर- सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह
• हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने मोदी कैबिनेट से कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
उत्तर- हरसिमरत कौर
• हाल ही में किस देश ने लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक और वीचैट को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है
उत्तर- अमेरिका
• भारत ने कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद हेतु मालदीव को कितने करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है-
उत्तर-25 करोड़ डॉलर
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना (MMUY) का शुभारंभ किया है
उत्तर- गुजरात
• हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
उत्तर- कनाडा
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ ) के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर- सीमांचल दास
• अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस किस दिन मनाया जाता है
उत्तर-21 सितम्बर
• हाल ही में किस देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है
उत्तर- इजराइल
• किस हाईकोर्ट ने हाल ही में हर्षवर्धन लोढ़ा को बड़ा झटका देते हुए एमपी बिड़ला समूह के सभी पदों से तत्काल हटाने का फैसला दिया है
उत्तर- कलकत्ता हाईकोर्ट
• किस राज्य में ‘घर तक फाइबर योजना’ का शुभारम्भ किया गया है-
उत्तर-बिहार
• नाडा ने भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण कितने साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है-
उत्तर-चार साल
• अमेरिकी कंपनी केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी कितने करोड़ रूपए में खरीदी है
उत्तर-5550 करोड़ रूपए
• डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है
उत्तर- अभ्यास मिसाइल
• विश्व गैंडा दिवस किस दिन मनाया जाता है
उत्तर-22 सितंबर
• हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की जा रही है
उत्तर- मध्य प्रदेश
• हैदराबाद फुलबॉल क्लब ने स्पेन के फॉरवर्ड फ्रांसिस्को सैंडजा से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए कितने साल का करार करने की घोषणा की
उत्तर- एक साल
• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा-
उत्तर- भारत
• किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे-
उत्तर- महात्मा गांधी
• हाल ही में भारत और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं-
उत्तर- पाकिस्तान
• हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह (National Hispanic Heritage Month) की शुरुआत हुई
उत्तर- अमेरिका
thanks for comment