बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के अनुसार बालक के विकास को वंशानुक्रम एवं वातावरण प्रभावित करते हैं आइए जानते हैं कि वंशानुक्रम होता क्या है इसके बारे में
वंशानुक्रम बालक का विकास वंशानुक्रम से उपलब्ध गुण एवं क्षमताओं पर निर्भर रहता है गर्भधारण करने के बाद ही बालक में पैतृक कोशो का आरंभ हो जाता है तथा यहीं से बालक की बुद्धि एवं विकास की सीमाएं सुनिश्चित हो जाती हैं यह पैतृक गुड पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होते रहते हैं बालक के कद आकृति बुद्ध चरित्र आदि को भी वंशानुक्रम संबंधित विशेषताएं प्रभावित करती हैं अनुसंधान ओं के आधार पर देखा गया है कि चरित्रहीन माता पिता के बालक चरित्र ही नहीं होते हैं अर्थात उपरोक्त पंक्तियों को पढ़ने के बाद यह कहा जा सकता है कि वंशानुक्रम वह क्रम है जो एक वंश से दूसरे वंश में ट्रांसफर होता रहता है या कह सकते हैं कि हस्तरित होता रहता है जैसे किसी के पिता को या माता को याद दादा परदादा को कोई बीमारी रही हो और ऐसी बीमारी हो कि उनके मरने तक वह बीमारी रही हो तो उनकी पीढ़ी में ट्रांसफर हो सकती है अब बात करते हैं वातावरण के
वातावरण से आशय हमारे चारों तरफ के आवरण से हैं अर्थात हम जहां निवास करते हैं उसके चारों तरफ के माहौल को वातावरण कहा जा सकता है शिक्षा बाल विकास के अनुसार अर्थात यह कहा जा सकता है कि वातावरण भी बालक के विकास को प्रभावित करने वाला तत्व है या कारक है वातावरण के फल स्रोत व्यक्ति में अनेक विशेषताओं का विकास होता है शैशवावस्था से ही वातावरण बालक को प्रभावित करने लगता है बालक के जीवन दर्शन एवं शैली का स्वरूप विद्यालय समाज पड़ोस तथा परिवार के प्रभाव के परिणाम स्वरुप ही अस्पष्ट होता है
According to child development and pedagogy, inheritance and environment affect the development of the child, let us know about what is inheritance.
Inheritance The development of the child depends on the qualities and abilities available through heredity, only after conception, the parental cells start in the child and from here the limits of the child's intelligence and development are ensured, this paternal good is transferred from generation to generation. The characteristics related to inheritance also affect the child's height, shape, Buddha character etc. On the basis of research, it has been seen that characterless parents do not have child character, that is, after reading the above lines, it can be said that inheritance It is a sequence that keeps on being transferred from one lineage to another or it can be said that it keeps on being transferred, as if someone's father or mother remembers, grandfather, great-grandfather has had some disease and there is such a disease that the disease remains till his death. If yes, it can be transferred in their generation, now let's talk about the environment.
Environment refers to the covering around us, that is, the environment around the place where we live can be called the environment. Or is the factor that is the source of the environment, many characteristics develop in the person from infancy itself, the environment starts affecting the child, the nature of the child's life philosophy and style is unclear as a result of the influence of the school, society, neighborhood and family.
Hello friends, we hope that you liked this post of ours. And if you liked the post, then share it with your friends so that your friends can also know about this post. And comment below, how did you like this post of ours. Or if you want information on any topic, then you can write in the comment box. Thank you
thanks for comment